People in Western countries are now avoiding the tradition of shaking hands and hugging. Social scientists believe that the longer the virus remains in effect, the greater the danger will be. It is possible that after the virus is over, human nature and its social condition also change. With this, some habits will also change on a large scale. Know how virus will impact to change the tradition in human lives.
कोरोना अभिवादन की परंपरा बदल सकता है। पश्चिमी देशों में अब लोग हाथ मिलाने और गले मिलने की परंपरा से परहेज करने लगे हैं। समाज विज्ञानियों का मानना है कि वायरस का प्रभाव जितने समय तक रहेगा उतना ही इस पर खतरा अधिक होगा। संभव है कि वायरस के खत्म होने के बाद मनुष्यों का स्वभाव और उसकी सामाजिक परिस्थिति भी बदल जाए। इसके साथ ही कुछ आदतों में भी बड़े स्तर पर बदलाव होगा। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना से बदल जाएगी लोगों की जरूरी आदतें ।
#VirusHabitChange #VirusUpdate #VirusLatest